सरकारी क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं और डिफेंस में जाने के इच्छुक नौजवावनों के लिए है खास मौका. बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल समेत कुल 281 पदों पर वेकैंसी निकाली है, पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून 2022 है.
पदों का विवरण (post details BSF recruitment 2022)
बीएसएफ ने कुल 281 पदों पर रिक्तियां निकाली है-
सब इंस्पेक्टर Sub Inspector (Master) -08 पद
सब इंस्पेक्टर Sub Inspector (Engine Driver) 6 पद
सब इंस्पेक्टर Sub Inspector (Workshop) – 02 पद
हेड कांस्टेबल Head Constable (Master) – 52 पद
हेड कांस्टेबल Head Constable (Engine Driver) - 64 पद
हेड कांस्टेबल Head Constable (Workshop) – 19 पद
कांस्टेबल Constable (Crew) – 130 पद
उम्र सीमा (BSF recruitment 2022 age limit)
सब इंस्पेक्टर Sub Inspector (Master) और सब इंस्पेक्टर Sub Inspector (Engine Driver) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 22 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा हेड कांस्टेबल Head Constable और कांस्टेबल Constable (Crew) के पदों पर 20 साल से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification BSF recruitment 2022)
सब इंस्पेक्टर मास्टर तथा सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होनी अनिवार्य है. सब इंस्पेक्टर (कार्यशाला) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. हेड कांस्टेबल Head Constable और कांस्टेबल Constable (Crew) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (Selection process BSF recruitment 2022)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में किया जाएगा. पहला लिखित परिक्षा, तथा दूसरा भौतिक मापन Physical Measurement , शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical Efficiency Test, ट्रेड टेस्ट Trade Test , मेडिकल टेस्ट Medical Examination के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application charge BSF recruitment 2022)
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तथा हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है.
मासिक वेतन (Monthly salary BSF recruitment 2022)
सब इंस्पेक्टर पर चयनित उम्मीदवारों को 35,000 से 1,12,400 रुपये मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा, जबकि हेड कांस्टेबल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये महीना वेतन मिलेगा, तो वहीं कांस्टेबल (crew) के पद पर चयन होने पर 21,700 से 69,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : DU recruitment 2022: डीयू में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए वैंकेसी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन (How to Apply BSF recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए BSF के आधिकारिक नोटिफिकेशन का रूख करें.