1. Jobs

BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन में 876 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सीमा सड़क संगठन में 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए 876 पदों पर नौकरियां निकाली गई है. जिसमें आपकी सैलरी 63200 रुपए तक हो सकती है.

Quick Job Detail
Organization/Company बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन Board Roads Organization/BRO
Job Type
Job Posted On: 01 June 2022
Job Valid through: 01 January 0001 *
BRO Jobs 2022
BRO Jobs 2022

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने हाल ही में 876 पदों पर नौकरी निकाली है जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा पास वाले भी आवेदन कर सकते है. जो भी इच्छुक व्यक्ति हैं वह इस लेख से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 

870+ भर्तियां 

10वीं/12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन.

पद- आवेदन सीमा सड़क संगठन स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक)

बीआरओ भर्ती 2022 आयु सीमा 

इस पद के लिए आपकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए. साथ ही इस पद के लिए आयु में छूट भी है जो सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार है.

बीआरओ भर्ती 2022 पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10वीं या 12वीं पूरी होनी चाहिए. आवेदकों के पास प्रासंगिक दायर में न्यूनतम कार्य अनुभव होना चाहिए.

बीआरओ भर्ती 2022 वेतन

पद के लिए प्रति माह सैलरी 18,000 से 63200 रुपए है 

बीआरओ भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

पूर्व सैनिकों सहित सामान्य उम्मीदवार और ईडब्ल्यूएस 50/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी 50/- रुपये का शुल्क तय किया गया है.

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

बीआरओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा (ट्रेड टेस्ट) से गुज़रना होगा. 

कैसे करें बीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन

  • उम्मीदवार bro.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज में “व्हाट्स न्यू” विकल्प को चेक करें.

  • फिर वहां 2022 रिक्तियों के लिंक पर क्लिक करें.

  • पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देखें.

  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.

  • आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज लगाएं.

  • उसके बाद उसको इस पते पर भेज दें: कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015 

अधिक जानकारी के लिए आप http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10901_9_2223b.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: bro recruitment 2022, 10th, 12th, Pass Jobs in India
First Published on: 02 June 2022 05:09 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News