BSF Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर, रेडियो मैकेनिक) के पदों की भर्ती की आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए देश सेवा का यह एक बहुत ही बेहतर मौका हो सकता है.
आवेदन की तिथि
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भर्ती की डेट जारी किए गए नये नोटीफिकेशन के अनुसार 21 मई तक बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार अभी तक बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वह अब इसका फायदा उठा सकते हैं. बता दें, इसकी भर्ती प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरु हुई थी.
योग्यता
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं गणित में बारहवीं की परीक्षा पास किया होना जरुरी है. इस परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत तक अंक जरुर होना चाहिए.
पदों की संख्या
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हेड कॉन्सटेबल के पद के लिए कुल 247 रिक्तियों पर आवेदन किया जा सकता है. इसमें से 217 पद Head constable (रेडियो ऑपरेटर) और 30 पद हेड कॉन्सटेबल (रेडियो मैकेनिक) के हैं.
सैलरी
हेड कॉन्सटेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्सटेबल (रेडियो मैकेनिक) के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
आयु सीमा
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक की जरुर होनी चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया
आपको सबसे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक लॉग-इन क्रेडेंशियल आयेगा. उस पर आपको अपनी आइडी बनाने के बाद लॉग-इन करना होगा. इसके बाद वहां पर पूछी गई सारी जानकारियां भर देनी. होंगी. उम्मीदवारों को सभी जानकारियां भरने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भुगतान नहीं करना होगा. आप इस भरे गए फॉर्म की एक प्रतिलिपी प्रिंट करा कर रख सकते हैं.