1. Jobs

BMRC Limited Recruitment 2022: बैंगलोर मेट्रो में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां जाने कैसे करें आवेदन

बैंगलोर में नौकरी के लिए बंगलौर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसे आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Quick Job Detail
Organization/Company BANGALORE METRO RAIL CORPORATION LIMITED BANGALORE METRO RAIL CORPORATION LIMITED
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 06 June 2022
Job Valid through: 05 July 2022 *
BMRC Limited Recruitment 2022
BMRC Limited Recruitment 2022

BANGALORE METRO RAIL CORPORATION LIMITED (BMRC) ने विभिन्न विभागों के लिए कई पदों पर नौकरी निकाली है. इन पदों पर नौकरी करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 05 जुलाई 2022 तक बीएमआरसी लिमिटेड भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने होंगे.

BMRC Limited Recruitment 2022 के लिए पद का नामयोग्यता और पदों का विवरण

Chief Engineer (Electrical Traction) -1 पद

शैक्षणिक योग्यता- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य.

उम्मीदवार के पास समूह 'सेवा के न्यूनतम पंद्रह (15) वर्षों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ SG/NFSAG/SAG या समकक्ष ग्रेड में अनुभव होना चाहिए.

तकनीकी विनिर्देशडिजाइनमूल्यांकनसमीक्षापरीक्षण और कमीशनिंग की तैयारी सहित आईसीबी के माध्यम से विद्युत और कर्षण कार्यों के लिए बड़े मूल्य की खरीद निविदाओं की योजना और संचालन में पंद्रह (15) वर्षों में से कम से कम पांच (5) वर्ष का अनुभव होना चाहिए. या फिर रेलवे / रेलवे निर्माण / रेलवे पीएसयू या किसी मेट्रो रेल परियोजना में अनुभव होना चाहिए.

Chief Engineer (Electrical & Mechanical)-1 पद

शैक्षणिक योग्यता- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है.

समूह 'सेवा के न्यूनतम पंद्रह (15) वर्षों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ SG/NFSAG/SAG या समकक्ष ग्रेड में अनुभव होना चाहिए.

तकनीकी विनिर्देशडिजाइनमूल्यांकनसमीक्षा की तैयारी सहित आईसीबी के माध्यम से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल वर्क्स (ई एंड एम) के लिए बड़े मूल्य की खरीद निविदाओं को संभालने में पंद्रह (15) वर्षों में से कम से कम पांच (5) वर्ष का अनुभव होना चाहिए. रेलवे / रेलवे निर्माण / रेलवे सार्वजनिक उपक्रमों या किसी मेट्रो रेल परियोजना में अनुभव होना चाहिए.

Chief Electrical Engineer (Rolling Stock)-2 पद

योग्यता- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री.

समूह 'सेवा के न्यूनतम पंद्रह (15) वर्षों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एसजी/एनएफएसएजी/एसएजी या समकक्ष ग्रेड में अनुभव. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक करें.

ये भी पढ़ें:  HPSC Vacancy 2022: हरियाणा में ग्रेजुएशन वालों के लिए सरकारी नौकरी का बंपर मौका, ऐसे करें आवेदन

General Manager (Operations)- 1 पद

योग्यता- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री आवश्यक है.

रेलवे/आधुनिक मेट्रो सिस्टम में लोकोमोटिव/रोलिंग स्टॉक संचालन के रखरखाव में समूह 'सेवा के न्यूनतम पंद्रह (15) वर्षों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एसजी/एनएफएसएजी/एसएजी या समकक्ष ग्रेड में अनुभव होना चाहिए.

रेल संचालन या मेट्रो रेल संचालन या ईएमयू को संभालने में पंद्रह (15) वर्षों में से न्यूनतम पांच (5) वर्ष का अनुभव और ज्ञान होना चाहिए.

नोट- सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अगर कन्नड़ का ज्ञान है या फिर किसी भी मेट्रो परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो तो उस उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. ये रहा डायरेक्टर लिंक- bmrc.co.in

इसके लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. ऐसे में आप अपना फार्म भरकर इसे कंपनी के पते पर भेज सकते हैं.

Address- Bangalore Metro Rail Corporation Limited, III Floor, BMTC Complex, K.H. Road, Shanthinagar, Bengaluru 560027

पता- बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिलबीएमटीसी कॉम्प्लेक्सके.एच. रोडशांतिनगरबेंगलुरु 560027

अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: BMRC Limited Recruitment 2022, know here how to apply
First Published on: 14 June 2022 06:16 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News