
BSSC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी जारी की है. दरअसल, विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके स्टैटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए है. यदि आपने भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.
बता दें कि स्टैटिकल ऑफिसर पदों के लिए आपको इंटरव्यू ,लिखित परीक्षा और उनके एक्सपीरियंस परीक्षा को पास करना होगा. आइए इस भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी यहां पढ़ते हैं. ताकि आप सरलतापूर्वक आवेदन कर सकें.
BSSC Recruitment 2025 के लिए महत्वूपर्ण तिथि
- आवेदन फॉर्म भरने की तिथि की शुरुआत 1 अप्रैल, 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2025
कुल इतने पदों पर होगी भर्ती
बिहार एसएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में स्टैटिकल ऑफिसर (Statistical Officer) के 682 पदों पर यह जॉब है, जिसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 313 पद तय किए गए है. कहने का मतलब है कि-
- अनारक्षित कैटेगरीज़ लिए 313 पद
- कमजोर वर्ग के लिए 68 पद
- पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 22 पद
- अनुसूचित जाति के लिए 98 और अनुसूचित जनजाति के लिए 7 पद
- अत्यंत पिछ़डा वर्ग के लिए 112 और पिछड़े वर्ग के लिए 62 पद तय किए गए है.
BSSC Recruitment 2025 से जुड़ी जानकारी
बिहार एसएससी सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में 540/- रुपए आवेदन उन वर्गों के लिए रखा गया है जो पिछड़े वर्ग, सामान्य वर्ग और जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. अगर बात करें, आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग महिलों व एसटी कोटा की तो वह 135/- रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे, जोकि ऑनलाइन माध्यम से होगा.
स्टैटिकल ऑफिसर के लिए आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. वही, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.
BSSC Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट या फिर सरकारी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से आप सरलता से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकें.