अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उत्तरी क्षेत्र के रिक्त गैर-कार्यपालक संवर्ग पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
आपको बता दें कि यह भर्ती कुल 53 पदों के लिए आयोजित की गई है. इस भर्ती के लिए विभाग ने विज्ञापन संख्या 01/2022 उ.क्षे. भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक AAI Recruitment 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है. तो आइए इस भर्ती की अधिक जानकारी इस खबर में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप सरलता से घर बैठे आवेदन कर पाएं.
पदों का विवरण
वरिष्ठ सहायक (राजभाषा) के लिए 05 पद
वरिष्ठ सहायक (वित्त) के लिए 16 पद
वरिष्ठ सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 32 पद
AAI Recruitment 2023 के लिए योग्यता
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास B.Com की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही कम से कम 3 से 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
इसके अलावा विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव भी हासिल किया होना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि यह सभी योग्यता सीनियर असिस्टेंट (फाइनेंस) पद के लिए है.
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार / रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर इस क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा) पद के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि वह हिंदी में पीजी या फिर अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. तभी आप इस पद के लिए सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए विभाग ने आयु सीमा भी तय की है. इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. ध्यान रहे कि अगर आप 30/11/2022 तक 30 साल के हैं, तब भी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से हर महीने 36,000 से 1,10,000 रूपए NE-6 स्तर पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः सरकारी विभाग में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1,10,000 रुपए
ऐसे करें AAI Recruitment 2023 में आवेदन ?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाना होगा. जहां से आप सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.