1. Home
  2. कंपनी समाचार

Honda City के पुराने मॉडल पर बंपर डिस्कांउट, 31 जुलाई तक मिलेगी 1.50 लाख रुपए से भी ज्यादा की छूट

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, तो इस महीने खरीद सकते हैं. बता दें कि जुलाई में कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर दे रही हैं. इसी दौरान होंडा अपने फोर्थ जेनरेशन Honda City को जुलाई में खरीदने पर लाखों रुपए की छूट दे रही है. अगर आप होंडा सिटी का पुराना मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस कार पर करीब 1.60 लाख रुपए तक की छूट मिल जाएगी. बता दें कि इस पुराने मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपए है.

कंचन मौर्य
Honda Car

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, तो इस महीने खरीद सकते हैं. बता दें कि जुलाई में कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर दे रही हैं. इसी दौरान होंडा अपने फोर्थ जेनरेशन Honda City को जुलाई में खरीदने पर लाखों रुपए की छूट दे रही है. अगर आप होंडा सिटी का पुराना मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो  आपको इस कार पर करीब 1.60 लाख रुपए तक की छूट मिल जाएगी. बता दें कि इस पुराने मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपए है.

भारत में हाल ही में न्यू-जेनरेशन Honda City भी लॉन्च हुई है. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने नए मॉडल के साथ पुराने मॉडल को भी बेच रही है. इस पॉपुलर कार पर 2 तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. मगर आप इसका लाभ सिर्फ 31 जुलाई तक उठा सकते हैं.

wr-v car

किन वेरियंट पर मिल रही छूट

  • 4th जेनरेशन Honda City के ZX CVT वेरिएंट पर करीब 60 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. इसमें 1.10 लाख तक का कैश डिस्कांउट है, तो वहीं  50 हजार रुपए तक का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

  • VX CVT पर 70 हजार रुपए का कैश डिस्कांउट दिया जा रहा है, साथ ही 50 हजार रुपए तक का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

  • ZX MT पर 80 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है और 50 हजार रुपए तक का ऐक्सचेंज बोनस है. यानी इस वेरिएंट पर करीब 30 लाख रुपए तक का फायदा हो रहा है.

  • 4th जेनरेशन Honda City के SV MT पर 15 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट है.

  • इसके अलावा V CVT मॉडल पर करीब 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 31 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट है, तो वहीं 20 हजार रुपए का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.

  • VX MT वेरिएंट पर 90 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 55 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट है और 35 हजार रुपए का ऐक्सचेंज बोनस है.

  • ZX MT पर 80 हजार तक का कैश डिस्काउंट है, तो वहीं 50 हजार रुपए का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

car

अन्य जानकारी

  • 4th जेनरेशन Honda City सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है.

  • इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन है.

  • 119ps की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

  • मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं.

  • यह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 4 किमी और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18 किमी प्रति लीटर है.

ये खबर भी पढ़े: Unique Business Ideas: हर महीने लाखों रुपए कमाने के लिए शुरू करें ये नया बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद

English Summary: Older models of Honda city are getting a discount of more than Rs. 1.50 lakhs till July 31 Published on: 27 July 2020, 06:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News