1. Home
  2. कंपनी समाचार

Amazon Pay दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर देगा बीमा की सुविधा, Acko General Insurance के साथ की साझेदारी

देश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की एक अलग पहचान है. हाल ही में अमेजन ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अमेजन की डिजिटल भुगतान इकाई अमेजन पे (Amazon Pay) ने ऑनलाइन वाहन बीमा देने वाली एको जनरल इंश्योरेंस (Acko General Insurance) के साथ गठजोड़ कर लिया है. इसके बाद अब अमेजन पे भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए बीमा उपलब्ब्ध कराएगा.

कंचन मौर्य

देश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की एक अलग पहचान है. हाल ही में अमेजन ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अमेजन की डिजिटल भुगतान इकाई अमेजन पे (Amazon Pay) ने ऑनलाइन वाहन बीमा देने वाली एको जनरल इंश्योरेंस (Acko General Insurance) के साथ गठजोड़ कर लिया है. इसके बाद अब अमेजन पे भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए बीमा उपलब्ब्ध कराएगा.

खबरों की मानें, तो अमेजन पे पर एको इंश्योरेंस के वाहन बीमा बिना किसी आसानी के उपलब्ध होंगे, तो वहीं अमेजन प्राइम सदस्यों को अतिरिक्त छूट का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि बीमा लेने के लिए ग्राहक को मोटरसाइकिल या कार की सामान्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद बीमा की राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. खास बात है कि ग्राहक बिना किसी समस्या और कागज के दावा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, कुछ शहरों के ग्राहकों के लिए 1 घंटे में पिकअप, 3 दिन में दावे का निपटान और 1 साल की मरम्मत की वारंटी की सुविधा दी जाएगी.  

अमेजन पे के भारतीय परिचालन के निदेशक और वित्तीय सेवा के प्रमुख विकास बंसल का कहना है कि हम ग्राहकों के लिए ऐसी सुविधा देना चाहते हैं, जो सबसे ज्यादा भरोसेमंद और सुविधाजनक हो. आजकल लगतार अमेजन पे पर अधिक सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है. इस तरफ ध्यान देते हुए वाहन बीमा उत्पाद की पेशकश कर की गई है. कंपनी इस साझेदारी के जरिए बीमा को अधिक वहनीय और आसान बनाया जाएगा, साथ ही अधिक से अधिकत लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

English Summary: Amazon Pay will provide auto insurance facility Published on: 24 July 2020, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News