कृषि एवं उद्यानिकी प्रदर्शनियों में भोगल्स प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के स्टाल में काफी भीड़ भाड़ देखनें को मिल रही हैं; कारण साफ हैं शेवर एण्ड श्रेडर, वास्तव में पंजाब की यह कम्पनी अपने उत्कृट उत्पादों से देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है अब शेवर एण्ड श्रेडर बना कर किसी कम्पनी से पीछे न होने का उदाहरण पेश कर दिया। कम्पनी के डायरेक्टर अवदीप भोगल ने बताया कि इस मशीन से फसल उत्पादन में वृद्धि होने के अनुमान है। ऐसा इस लिए कि फसलों के उत्पादन में वृद्धि तभी होती है। जब फसल में भरपूर पोषक तत्व सहित अन्य तत्वों की उचित मात्रा मिलती है। इसके लिए मिट्टी में खाद की उचित मात्रा होना जरूरी होता है। श्रेडर खेत में बचे फसलों के अवशेष को छोटे टुकड़ों में कर के मिट्टी में मिला देता है। जो कुछ समय बाद खाद में परिवर्तित हो जाने से अग्रिम फसल के उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाती है।
अब बाजार में छाए भोगल्स के उत्पाद
कृषि एवं उद्यानिकी प्रदर्शनियों में भोगल्स प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के स्टाल में काफी भीड़ भाड़ देखनें को मिल रही हैं; कारण साफ हैं शेवर एण्ड श्रेडर, वास्तव में पंजाब की यह कम्पनी अपने उत्कृट उत्पादों से देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है अब शेवर एण्ड श्रेडर बना कर किसी कम्पनी से पीछे न होने का उदाहरण पेश कर दिया। कम्पनी के डायरेक्टर अवदीप भोगल ने बताया कि इस मशीन से फसल उत्पादन में वृद्धि होने के अनुमान है। ऐसा इस लिए कि फसलों के उत्पादन में वृद्धि तभी होती है।
Share your comments