1. Home
  2. कंपनी समाचार

Maruti Suzuki Company: 10 साल में 7 लाख से ज्यादा बिकी यह 7 सीटर वैन, कीमत मात्र 3.8 लाख रुपए

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की अपनी एक अलग पहचान है. इस कंपनी की मल्टीपर्पज वैन मारुति इको (Maruti Eeco) को लॉन्च हुए लगभग 10 साल हो गए हैं. इस वैन की अब तक 7 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. अगर वैन सेगमेंट की बात करें, तो 90 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मारुति सुजुकी इको सबसे आगे है. इस वैन ने अपनी डिजाइन और परफॉर्मेंस की वजह से सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए रखा है.

कंचन मौर्य

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की अपनी एक अलग पहचान है. इस कंपनी की मल्टीपर्पज वैन मारुति इको (Maruti Eeco) को लॉन्च हुए लगभग 10 साल हो गए हैं. इस वैन की अब तक 7 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. अगर वैन सेगमेंट की बात करें, तो 90 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मारुति सुजुकी इको सबसे आगे है. इस वैन ने अपनी डिजाइन और परफॉर्मेंस की वजह से सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए रखा है.

मारुति इको की खास डिजाइन

इस वैन में बहुत ज्यादा स्पेस मिलता है. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है, इसलिए यात्री वाहन श्रेणी में इसकी एक अलग पहचान है. यह व्यक्तिगत आवश्यकताओं के साथ व्यवसायिक जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम है. खबरों की मानें, तो इस वैन को 50 प्रतिशत से ज्यादा खरीदार व्यापार और व्यक्तिगत, दोनों तरह के काम में उपयोग करते हैं. यह 12 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस शामिल हैं.

मारुति इको का इंजन है खास

  • इस वैन में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

  • इंजन 6000rpm पर 54kW का पावर और 3000rpm पर 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है.

  • इस वैन का पेट्रोल मॉडल का माइलेज 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर है.

  • सीएनजी वेरिएंट 6000rpm पर 46kW का पावर और 3000rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति इको के स्पेशल फीचर्स

  • इसमें एयर कंडीशन, हीटर, स्पेशियस कैबिन, ड्यूल टोन इंटीरियर दिया है.

  • सुरक्षा फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर,हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दे रखा है.

  • मारुति इको के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं.

  • इसके अलावा सस्पेंशन के लिए फ्रंट और रियर में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है.

  • इसकी लंबाई 3675 mm और चौड़ाई 1475 mm है, तो वहीं ऊंचाई 1825 mm है.

  • इसमें 2350 mm का व्हीलबेस मिलता है.

  • इस वैन का वजन 940 किलोग्राम है.

  • इसमें 40 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक मिलता है.

  • मारुति इको के स्पेशल फीचर्स

मारुति इको की कीमत

अगर इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करें, तो यह 3,80,800 रुपए से शुरू होती है. भारतीय बाजार में Eeco को 2010 में उतारा गया था. इसके 2 साल बाद लगभग 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी ने साल 2015 में इसका कार्गो वेरिएंट भी लॉन्च किया था. इसके अगले 3 साल के दौरान 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं था. बता दें कि साल 2019-20 में मारुति इको सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में रही है.

ये खबर भी पढ़े: सिर्फ 17,600 रुपए में घर ले जाएं मारुति सुजुकी की नई कार, मिल रही सब्सक्रिप्शन सर्विस

English Summary: Maruti Eeco Van sold over 7 lakh in 10 years Published on: 04 September 2020, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News