1. Home
  2. कंपनी समाचार

लखनऊ में हुई इफको किसान के “स्वर्णहार” मसालों की औपचारिक लांचिंग

इफको किसान निरंतर किसानों के विकास के लिये पिछले कई वर्षो से प्रयासरत है. किसानों को सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से इफको किसान को-ऑपरेटिव और एफपीओ के साथ जुड़ कर कार्य कर रहा है. अब इफको किसान ने देशवासियों के लिए "स्वर्णहार" के नाम से उच्च गुणवत्ता के शुद्ध मसाले उपलब्ध करने का बीड़ा उठाया है.

चन्दर मोहन

इफको किसान निरंतर किसानों के विकास के लिये पिछले कई वर्षो से प्रयासरत है. किसानों को सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से इफको किसान को-ऑपरेटिव और एफपीओ के साथ जुड़ कर कार्य कर रहा है. अब इफको किसान ने देशवासियों के लिए "स्वर्णहार" के नाम से उच्च गुणवत्ता के शुद्ध मसाले उपलब्ध करने का बीड़ा उठाया है.

इसी क्रम में इफको किसान ने पहल करते हुये 11सितंबर, बुधवार को उत्तरप्रदेश राज्य के कार्यालय लखनऊ में अपने नए उत्पाद ‘स्वर्णहार’ मसालों की औपचारिक लांचिंग की. स्वर्णहार मसालों के लांचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नवीन चौधरी (मुख्य विपणन अधिकारी, इफको किसान ) के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ऋषिपाल सिंह (राज्य प्रबन्धक इफको उत्तर प्रदेश) के द्वारा की गयी.

इफको किसान के मुख्य विपणन अधिकारी श्री नवीन चौधरी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि हम उच्च गुणवक्ता के शुद्ध मसाले अपने उपभोक्ताओ तक पहुचायेँ. ये मसाले बाजार में स्वर्णहार”  के नाम से उपलब्ध होंगे. वर्तमान में हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, सांभर मसाला, गर्म मसाला, चिकेन मसाला और मटन मसाला आदि मसाले उपलब्ध होंगे. जल्दी ही इफको किसान अपना ‘स्वर्णहार’ शहद और दालें भी बाजार में उपलब्ध कराएगी.

इफको किसान के राज्य प्रबन्धक श्री शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक स्वर्णहारमसालों को जन जन की रसोई तक पहुँचाने के लिए उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किए जा चुके है. साथ ही लगभग 1 करोड़ से ज्यादा के व्यापार के लिए बुकिंग हो चुकी है. आगे हमारी योजना राज्य के प्रत्येक जिले में डिस्ट्रीब्यूटर बनाए जाने की है. इस कार्यक्र्म के शुभ अवसर पर इफको किसान के समस्त स्टाफ, मार्केटिंग मैनेजर और डिस्ट्रीब्यूटरों ने भाग लिया. जो इफको किसान के उच्च गुणवत्ता के शुद्ध मसाले अपने उपभोक्ता के लिए उपलब्ध कराने में मदद करेंगे.

English Summary: IFFCO Kisan's "Swarnahar" Spices Formal Launching in Lucknow Published on: 19 September 2019, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am चन्दर मोहन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News