1. Home
  2. कंपनी समाचार

Honda Bikes: होंडा कंपनी की शानदार बाइक 1.90 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda H'Ness CB 350 को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होगा. कंपनी का कहना है कि इस मोटरसाइकिल को भारत में ही डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल CB190R पर आधारित है.

कंचन मौर्य
Honda
Honda

भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda H'Ness CB 350 को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला  Royal Enfield Classic 350 से होगा. कंपनी का कहना है कि इस मोटरसाइकिल को भारत में ही डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल CB190R पर आधारित है.

Honda HNess CB की कीमत और वेरिएंट्स

इसे कंपनी ने 1.90 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में Honda H'Ness CB 350 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें DLX और DLX Pro शामिल हैं. 

Honda H'Ness CB 350 के फीचर्स

  • इसमें पावर के लिए 348 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.

  • इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

  • इस मोटरसाइकिल में एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले के साथ टेल लाइट्स है.

  • इसके साथ ही बैटरी हेल्थ मॉनिटर, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुअल-चैनल एबीएस फीचर्स मौजूद हैं.

  • इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं.

  • DLX Pro वर्जन की बात करें, तो ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम, डुअल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा.

  • इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स में एलईडी लाइट्स दी गई हैं.

  • इनमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.

  • सस्पेंशन और ब्रेकिंग

  • इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलेगा.

  • इसके रियर में ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं।

  • इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, कि अगर आप Honda H'Ness CB 350 को खरीदना चाहते हैं, तो शोरूम में जाकर खरीद सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इसकी बिक्री फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है. आप इसको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं.

English Summary: Honda has launched the new premium motorcycle Honda HNess CB350 Published on: 30 September 2020, 04:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News