1. Home
  2. कंपनी समाचार

Bajaj Sales Report: बजाज ऑटो ने वाहन बिक्री में दर्ज की 10% बढ़ोतरी, जानें क्या था पिछले साल का रिकॉर्ड

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के अच्छे दिन लौट आए हैं. दरअसल, बजाज ऑटो ने सितंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 4,41,306 यूनिट्स की बिक्री की है. अगर सितंबर 2019 की सेल्स रिपोर्ट देखी जाए, तो पिछले साल इस महीने कंपनी ने कुल 4,02,035 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसका मतलब साफ है कि इस साल कंपनी ने बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

कंचन मौर्य
bajaj auto

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के अच्छे दिन लौट आए हैं. दरअसल, बजाज ऑटो ने सितंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 4,41,306 यूनिट्स की बिक्री की है. अगर  सितंबर 2019 की सेल्स रिपोर्ट देखी जाए, तो पिछले साल इस महीने कंपनी ने कुल 4,02,035 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसका मतलब साफ है कि इस साल कंपनी ने बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

इसके अलावा शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बजाज ऑटो का कहना है कि सितंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की कुल 4,04,851 बिक्री हुई, जबकि सितंबर 2019 में कुल 3,36,730 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में बजाज ऑटो की दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.   

bajaj

देश में 6 प्रतिशत अधिक बिके वाहन

अगर घरेलू बाजार की बात की जाए, तो भारतीय बाजार में कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 2,28,731 इकाईयों की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2019 में कुल 2,15,501 वाहनों की बिक्री की गई थी. इसका मतलब है कि भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

निर्यात में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

अगर निर्यात की बात की जाए, तो कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 2,12,575 इकाईयों की भारत से बाहर भेजी हैं. इसके अलावा सितंबर 2019 में कुल 1,86,534 वाहनों का निर्यात किया था. यानी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है.

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट

अगर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की बात की जाए, तो कंपनी को 44 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है. कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 36,455 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, तो वहीं कंपनी ने सितंबर 2019 में कुल 65,305 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी. यानी कंपनी को कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है.

English Summary: Bajaj Auto reported a 10% increase in its September 2020 sales report Published on: 01 October 2020, 04:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News