1. Home
  2. कंपनी समाचार

Bajaj Company: बजाज कंपनी ने Platina 100 ES नए वेरिएंट में की लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

बजाज कंपनी (Bajaj Company) ने अपनी सस्ती बाइक बजाज प्लैटिना 100 ईएस (Bajaj Platina 100 ES) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी की नई बाइक की बुकिंग और डिलीवरी चालू कर दी है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपए है.

कंचन मौर्य

बजाज कंपनी (Bajaj Company) ने अपनी सस्ती बाइक बजाज प्लैटिना 100 ईएस (Bajaj Platina 100 ES) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी की नई बाइक की बुकिंग और डिलीवरी चालू कर दी है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपए है.

बेस मॉडल की कीमत

आपको बता दें कि बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपए है. इसके सभी मॉडल्स में कलर स्कीम एक जैसे हैं. बाइक में LED DRL, टैंक पैड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स है, तो वहीं दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है.

इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम

  • इस बाइक में 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलेंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इस इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

  • यह बाइक 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम से अच्छा प्रदर्शन करेगी.

  • दूसरे वेरिएंट्स में 130 mm यूनिट्स दिए गए हैं.

  • इसके अलावा 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है. ये दोनों ही ब्रेक ASB या CBS के साथ जुड़े हुए हैं.

शानदार माइलेज

  • बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

  • इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

  • इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट का वजन 119 किलोग्राम है.

  • फ्रंट ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 117.5 किलोग्राम है.

  • इसके अलावा बाइक शानदार माइलेज मिलता है. कंपना का कहना है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

ये खबर भी पढ़े: Bajaj Company ने जारी की मोटरसाईकल की नई प्राइस लिस्ट, जल्द होंगे ये नए मॉडल्स भी लांच

English Summary: Bajaj company launched Platina 100 ES in new variants Published on: 21 August 2020, 02:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News