भारत के लगभग 70 % लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर करती है और कृषि यंत्रों की मदद से खेती करना आसान हो जाता है. इस वर्ष देश में धान और दलहनी फसलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. इसलिए किसान भी अधिक श्रम कर रहे हैं. उनकी मेहनत को कम करने के लिए हार्वेस्टर की बहुत मांग है. और हार्वेस्टर के प्रयोग से समय की भी बचत होती है.
किसान भाइयों आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपके लिए नई तकनीकों से युक्त एक ऐसा हार्वेस्टर लांच हुआ है, जिससे आपके लिए खेती करना और आसान हो जाएगा. एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड(ACE)कंपनी ने लांच किया है न्यू कंबाइन हार्वेस्टर ACE अल्ट्रा.पढ़ें इस हार्वेस्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
ACE अल्ट्रा हार्वेस्टर हुआ लांच
ACE का न्यू कंबाइन हार्वेस्टर ACE अल्ट्रा फरीदाबाद के ताज़ विवंता में लांच किया गया. इस कार्यक्रम का कृषि जागरण के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया गया. इस हार्वेस्टर को एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय अग्रवाल और डायरेक्टर मोना अग्रवाल ने लांच किया.
ACE अल्ट्रा हार्वेस्टर की विशेषताएं
भारत के अग्रणी फार्म मैकेनाइजेशन सॉल्यूशन प्रदाता - ACE ने पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत के किसानों के लिए नया हार्वेस्टर - ACE अल्ट्रा लॉन्च किया हैं. इसकी क्या है विशेषताएं, जानिए
-
इस हार्वेस्टर का उपयोग कई प्रकार की फसलों जैसे धान, गेहूं, मूंग, सरसों, तुअर, सोयाबीन, मक्का, चना आदि को काटने के लिए किया जाता है.
-
इस मशीन की सहायता से अनाज एकत्रीकरण, फसल कटाई, दाना एकत्रीकरण, अपशिष्ट पृथक्करण व दानों का संग्रहण आदि कार्य बड़ी आसानी से हो जाते हैं. यह मशीन एक है पर काम अनेक करती है.
-
श्रम व समय की बचत के साथ ही फसलों की लागत में भी कमी आती है. इससे किसानों को लाभ होता है.
-
ये मशीनें वजन में हल्की होती हैं और इनमें हार्स पॉवर अधिक होती है.
-
न्यूनतम अनाज हानि के साथ ईंधन दक्षता सर्वश्रेष्ठ है.
-
ये नई मशीनें उच्च परिचालन दक्षता से युक्त है
-
ईंधन की खपत भी कम होती है.
-
यह मशीन कटाई शीघ्र करती हैं.
-
इसके कटर बार की चौड़ाई: 2200mm है.
-
अनाज टैंक की मात्रा: 1400 लीटर है.
-
इस हार्वेस्टर में ईंधन टैंक की मात्रा: 160 लीटर है.
-
ट्रांसमिशन : एचएसटी + 3 गीयर रेंज (लगातार परिवर्तनशील गतियुक्त)
-
मशीन में डचाई ड्यूटज (Dachai Deutz ) 88 HP इंजन लगा है जो कम ईंधन की खपत पर उच्च शक्ति सुनिश्चित करता है,
-
यह हार्वेस्टर अनाज की बहुत कम हानि के साथ सभी स्थितियों में साफ अनाज का टूटना और वितरण सुनिश्चित करता है.
-
ब्रिज स्टोन रबर ट्रैक सभी प्रकार की फील्ड स्थितियों में परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित करते हैं.
-
यह स्वचालित रूप से अनाज को निकालने में सक्षम है.
ACE कम्पनी
ACE भारत की एक निर्माण(कंस्ट्रक्शन)उपकरणों और कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनी है, जो आईएसओ प्रमाणित है. यह दुनिया के 25 देशों में उच्च गुणवत्ता के उपकरणों का निर्यात करती है. कई औद्योगिक पुरस्कारों की विजेता इस कंपनी की "मेक इन इंडिया" और "स्किल इंडिया" कार्यक्रमों में प्रमुख भागीदारी रही है और यह कंपनी "आत्मनिर्भर भारत " बनाने की दिशा में प्रयासरत है.
कौन से उपकरण बनाती है ACE
-
ACE एक 100 % स्वदेशी भारतीय कम्पनी है, जो प्रमुख रूप से भारतीय किसानों के लिए
-
ट्रैक्टर और कृषि कंबाइन हार्वेस्टर बनाती है. ACE प्रमुख सामग्री हैंडलिंग और निर्माण उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है, जो मोबाइल क्रेन और टॉवर क्रेन सेगमेंट में बहुत प्रसिद्ध है.
-
यह कंपनी मोबाइल क्रेन के अलावा, ACE मोबाइल/फिक्स्ड टॉवर क्रेन, क्रॉलर क्रेन, ट्रक माउंटेड क्रेन, लॉरी लोडर, बैकहो लोडर, वाइब्रेटरी रोलर्स, पाइलिंग रिंग्स, फोर्कलिफ्ट्स, वेयरहाउसिंग उपकरण, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों का भी निर्माण करती है, जो किसानों के लिए खेती करने में सहायक होते है.
किसान भाइयों ACE अल्ट्रा हार्वेस्टर हेवी ड्यूटी परफॉर्मेंस देते हैं. इन हार्वेस्टर के प्रयोग से खेत की सफाई अधिकतम होती है. और अनाज की हानि न्यूनतम होती है. साथ ही इनकी मेंटेनेन्स कास्ट अर्थात् रखरखाव करने की लागत भी कम ही आती है. तो ये हार्वेस्टर आपके लिए है उपयोगी. किसानों को खेती करने में हो आसानी न्यू कंबाइन हार्वेस्टर ACE अल्ट्रा के साथ.
कृषि संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जरुर पढ़िएं कृषि जागरण हिंदी पोर्टल की ख़बरें और लेख.
Share your comments