1. Home
  2. बाजार

चीनी मिलों को राहत देने के लिए सरकार ने लिया यह फैसला...

नकदी की किल्लत से जूझ रही चीनी मिलों के लिए केंद्र सरकार ने कदम बढ़ाया है। मिलों को गन्ना बकाया भुगतान में मदद करने के लिए दूसरे चरण के प्रोत्साहन को अगले 8-10 दिनों में अंतिम रूप दे सकती है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उक्त दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें चीनी के लिए बफर स्टॉक बनाना और पड़ोसी देशों चीन तथा बंग्लादेश के लिए निर्यात में तेजी लाना मुख्य रूप से शामिल हैं।

नकदी की किल्लत से जूझ रही चीनी मिलों के लिए केंद्र सरकार ने कदम बढ़ाया है। मिलों को गन्ना बकाया भुगतान में मदद करने के लिए दूसरे चरण के प्रोत्साहन को अगले 8-10 दिनों में अंतिम रूप दे सकती है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उक्त दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें चीनी के लिए बफर स्टॉक बनाना और पड़ोसी देशों चीन तथा बंग्लादेश के लिए निर्यात में तेजी लाना मुख्य रूप से शामिल हैं।

पढ़ें : किसानों पर भड़की मेनका गांधी, कहा क्यों बोते हो गन्ना

ग़डकरी ने एक नैशनल डेली को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि, "इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से बताना मुश्किल होगा कि हम क्या करेंगे, लेकिन बफर स्टॉक बनाने और चीन तथा बांग्लादेश के लिए भी निर्यात के संबंध में कुछ निर्णय अगले 8-10 दिन में ले लिए जाएंगे।"

किसान भाइयों कृषि क्षेत्र की ज्यादा जानकारी के लिए आज ही अपने एंड्राइड फ़ोन में कृषि जागरण एप्प इंस्टाल करिए, और खेती बाड़ी से सम्बंधित सारी जानकारी तुरंत अपने फ़ोन पर पायें. (ऐप्प इंस्टाल करने के लिए क्लिक करें)

वहीं एक सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट कि मानें तो खाद्य मंत्रालय ने 30 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनाने और गन्ना बकाया चुकाने में मदद प्रदान करने के लिए न्यूनतम एक्स-मिल कीमत निर्धारित करने के लिए एक कैबिनेट प्रस्ताव रखा है। गन्ना बकाया बढ़कर लगभग 220 अरब रुपये पर पहुंच गया है। इस स्थिति के पैदा होने का कारण रिकॉर्ड उत्पादन और चीनी की कीमतों में भारी गिरावट की वजह से हुआ है। मसौदा प्रस्ताव पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में बाजार में व्यापक चीनी आपूर्ती से निपटने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए लिखे गए पत्र पर भी ध्यान दिया गया है।

पढ़ें : गन्ना किसानों को सब्सिडी के फैसले से खुश चीनी उद्दोग

आंकड़ो की अगर बात करें तो देश में चीनी उत्पादन अधिक गन्ना पैदावार की वजह से 2017-18 के सीजन में अब तक 3.16 करोड़ टन की सर्वाधिक उंचाईं पर पहुंच गया है और इसके वजह से गन्ना बकाया बढ़कर 220 अरब रुपये पर पहुंच गया है। वहीं अगर मौजूदा समय में चीनी की औसत एकस-मिल कीमत 25.60-26.22 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में है जो उत्पादन लागत से कम है। वहीं आपको बता दें कि मई महीने की शुरुआत में सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 5.5 रुरये प्रति क्विंटल की उत्पादन सब्सिडी को मंजूरी प्रदान की जिससे कि चीनी मिलों के गन्ना बकाया को निपटाने में मदद मिल सके।  

सम्बंधित ख़बरें :

गन्ना रोपाई यंत्रों से खेती करना हुआ सस्ता

गन्ना भुगतान को लेकर सरकार सख्त

एक एकड़ में 1318 क्विंटल गन्ना उपजा, खीरी के अचल यूपी में अव्वल

English Summary: The decision taken by the government to relieve sugar mills ... Published on: 24 May 2018, 01:59 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News