Lasun Ka Mandi Bhav: प्याज-टमाटर के बाद अब लहसुन के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में लहुसन की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आलम ये है की देश के कई इलाकों में लहसुन 350 से 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जानकारों का मानना है की अभी लहसुन के दाम अभी और बढ़ेंगे. दरअसल, इस बार बेमौसमी बारिश के चलते लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. लहसुन की फसल बर्बाद होने के चलते इसके उत्पादन पर असर पड़ा है और कम आवक के चलते इसकी कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. वहीं, निर्यात प्रतिबंध का असर भी लहसुन की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.
हालांकि, इसके विपरीत प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसे लेकर किसान पिछले तीन महीनों से चिंता व्यक्त कर रहे हैं. प्याज अब दो दिनों में 600 रुपये से 2200 रुपये प्रति क्विंटल और औसतन 1700 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. हालांकि, लहसुन 15 हजार से 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है. आलम ये है की देश की कुछ खुदरा मंडियों में लहसुन का मूल्य प्रति किलोग्राम 350 से 400 रुपये तक पहुंच गया है. अगर हम होलसेल की बात करें, तो इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. हालांकि, होलसेल में मार्केट में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाला लहसुन 220 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.
जहां, एक ओर लहसुन की कीमतों में वद्धि हो रही है, तो वहीं इसका फायदा किसानों को भी हो रहा है. किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां लहसुन सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
40 हजार प्रति क्विंटल में बिक रहा लहसुन
लहसुन की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की कई मंडियों में लहसून 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (24 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर की कठुआ मंडी में लहसुन सबसे अधिक किमत पर बिका. जहां, लहसुन की फसल को 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, मध्य प्रदेश की उत्तर परवूर मंडी में लहसुन 31000 रुपये/क्विंटल, केरल की अरूर मंडी में 32000 रुपये/क्विंटल, हरियाणा की थानेसर मंडी में 30000 रुपये/क्विंटल30000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका और हिमाचल की ऊना मंडी में 30000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments