1. Home
  2. बाजार

Maruti Suzuki की इस कार पर 52 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, जानें स्पेशल ऑफर

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 5 लाख रुपए से कम का है, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. दरअसल, इस समय बाजार में कई कंपनियां कारों की खरीद पर भारी छूट दे रही हैं. इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का नाम भी शामिल है. कंपनी अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें मारुति सुजुकी की S-Presso भी शामिल है.

कंचन मौर्य

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 5 लाख रुपए से कम का है, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. दरअसल, इस समय बाजार में कई कंपनियां कारों की खरीद पर भारी छूट दे रही हैं. इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का नाम भी शामिल है. कंपनी अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें मारुति सुजुकी की S-Presso भी शामिल है.

इस कार की खरीद पर 52 हजार रुपए तक की भी बचत की जा सकती है, क्योंकि इस मिनी एसयूवी पर कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस से लेकर कई स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं. यह एक फैमिली साइज कार है.

कार की कीमत

इस कार की कीमत की बात की जाए, तो दिल्ली एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 3.70 लाख रुपए से शुरू है. इसमें 1 से 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. आइए आपको इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स की जानकारी देते हैं.

जानें क्या है ऑफर?

अगर आप मारुति कंपनी की मिनी एसयूवी (S-Presso) को अगस्त में खरीदते हैं, तो आपको कुल 52 हजार रुपए तक की छूट दी जाएगी. बता दें कि इस कार पर ग्राहकों के लिए 25 हजार रुपए का कंज्यूमर ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको 20 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस मिनी एसयूवी पर स्पेशल ऑफर में 7 हजार रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़े: Top Budget Cars: इन 3 कार की कीमत है 3 लाख रुपए से भी कम, जानें कौन सी रहेगी बेस्ट

S-Presso के स्पेशल फीचर्स

  • इस कार में BS6 कंप्लाइंट वाला 998 सीसी का इंजन दिया गया है.

  • इसका K10B पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.

  • इसके अलावा 3500 आरपीएम पर यह 90 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

  • अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.

  • इस कार का व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर है, तो वहीं ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है.

  • मिनी एसयूवी की लंबाई 3565 मिलीमीटर है, तो चौड़ाई 1520 मिलीमीटर और ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है.

  • इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया है और इसके रियर में ड्रम ब्रेक दे रखा है.

  • इस कार के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson strut भी दे रखा है, तो वहीं इसके रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग है.

English Summary: 52 thousand rupees discount on Maruti Suzuki S-Presso car Published on: 05 August 2020, 03:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News