1. Home
  2. बाजार

Top Budget Cars: इन 3 कार की कीमत है 3 लाख रुपए से भी कम, जानें कौन सी रहेगी बेस्ट

अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं, जो आप एकदम सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. हाल ही में डैटसन (Datsun) ने अपनी सबसे सस्ती कार नई 2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट (2020 Datsun redi-GO facelift) लॉन्च की है. देश में एंट्री लेवल हैचबैक कारों में से 2020 Datsun redi-GO facelift एक है, जो कि Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid जैसी कारों को कम कीमत के मामले में टक्कर देती हैं. आइए आपको इन तीनों एंट्री लेवल हैचबैक कारों की जानकारी देते हैं,

कंचन मौर्य
datsun redi
Datsun Car

अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं, जो आप एकदम सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. हाल ही में डैटसन (Datsun) ने अपनी सबसे सस्ती कार नई 2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट (2020 Datsun redi-GO facelift) लॉन्च की है. देश में एंट्री लेवल हैचबैक कारों में से 2020 Datsun redi-GO facelift एक है, जो कि Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid जैसी कारों को कम कीमत के मामले में टक्कर देती हैं. आइए आपको इन तीनों एंट्री लेवल हैचबैक कारों की जानकारी देते हैं,

Maruti Suzuki Alto का इंजन

  • इस कार में 796cc, 3 सिलेंडर इंजन मिलता है

  • यह इंजन 6000 Rpm पर 3 hp का पावर और 3500 rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इस कार के इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Renault Kwid  का इंजन

  • इस कार में 799cc का इंजन है.

यह 5678 rpm पर 54 hp का पावर और 4386 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

Datsun Redi
Datsun redi-GO facelift

Datsun redi-GO facelift का इंजन

  • इस कार में पुराने मॉडल की तरह ही 8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है.

  • नई कार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले इंजन दिए गए हैं.

  • यह 8-लीटर इंजन 5,600 rpm पर 54 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • इसके अलावा 0-लीटर इंजन 5,550 rpm पर 67 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 91 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है.

  • इन दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.

  • मगर 0-लीटर इंजन में 5-स्पीड AMT का विकल्प है. 

कारों की कीमत

  • Maruti Suzuki Alto की एक्स शोरूम कीमत 2,94,800 रुपए से शुरू है.

  • Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 94 लाख रुपए से शुरू है.

  • जबकि 2020 Datsun redi-GO फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 83 लाख रुपए से शुरू है.

English Summary: Information on cars costing less than Rs 3 lakh Published on: 03 August 2020, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News