 
            Weather Update: भारत के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
वही, IMD का यह भी कहना है कि अगले 7 दिनों तक भारत के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी/ Heavy Rain Warning जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. साथ ही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट/ Heavy Rain Alert जारी किया है. इस दौरान असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान केरल और लक्षद्वीप द्वीपसमूह में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुँच सकती हैं.
दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के आसार है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज झमाझम बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान है कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वही, अगर हम तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
पहाड़ी इलाकों के मौसम का हाल
इन दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्र के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. साथ ही IMD ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट/Yellow Alert जारी कर दिया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी सुरक्षा की चेतावनी जारी कर दी है.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments