अप्रैल का महीना जैसे-जैसे बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे गर्मी ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. देखा जाए, तो इस बार अप्रैल महीने की शुरुआत से ही लोगों को कड़ी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तो आइए आज के मौसम (Today's Weather Forecast) की जानकारी विस्तार से जानते हैं कि किस राज्य का तापमान कैसा होगा...
दिल्ली व इसके आस-पास के इलाकों में हीट वेव की चेतावनी (Heat wave warning in Delhi and its adjoining areas)
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के कई क्षेत्रों में 2 दिन की राहत के बाद आज से फिर हीट वेव (Heat Wave) की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में आज यानी सोमवार, 18 अप्रैल 2022 से लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा IMD के वरिष्ठ आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में 18 से 19 अप्रैल 2022 तक हीटवेव (Heatwave) चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 20 अप्रैल तक देश के कई इलाकों में बादल छाए रहने की आंशिक जताई जा रही है. इसी के साथ आपको तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप (Heat outbreak in many states of the country)
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और साथ ही हरियाणा के बाकी स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े ः इन राज्यों में जारी किया गया Orange Alert, वहीं दिल्ली में कल होगी बारिश!
जहां एक तरफ पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं दूसरी तरफ भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) की आशंका जताई जा रही है और साथ ही दक्षिण-पश्चिम में भी बारिश की संभावना है.
दूसरी तरफ वहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ और भोपाल में मौसम सुहाना रहेगा. यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
Share your comments