सुहावना मौसम, हलकी बारिश या फिर बिखरी हुई बारिश, आजकल यही सुनने को मिलेगा. मौसम की बात करें तो यह भी यही कहता है. तो क्या मौसम बड़ा बईमान है! बदली, बारिश और बर्फ़बारी क्या यही रहेगा मौसम का हाल तभी तो पड़ेगी ठंड.
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, दक्षिण कर्नाटक, पश्चिम तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तट और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पूर्वी तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिखरी हुई हल्की बारिश होगी.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में सुबह के समय में मौसम सुहावना रहेगा.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम - मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.
अरुणाचल प्रदेश से बंगाल की उत्तरी खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा जा रही है.
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.
बंगाल के उत्तर-पश्चिम खाड़ी से तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा जा रही है.
गोवा और आस-पास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम -पिछले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में मध्यम बारिश देखी गई.
अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश तट, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक, उड़ीसा और झारखंड में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हुई.
गुजरात और आसपास के राजस्थान में गर्म मौसम प्रचलित थी.
दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक पर धुंध देखी गई.
साभार: skymetweather.com
चंद्र मोहन, कृषि जागरण
Share your comments