IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार तेजी से बदलता नजर आ रहा है. एक ओर जहां बीते दिनों बारिश देखने को मिली थी, तो वही उसके बाद सुबह और शाम घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर को घेर लिया था. अब दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ी धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आने वाले वीकेंड में मौसम का कौन सा मिजाज देखने को मिलेगा...
उत्तर भारत के मौसम का हाल
फरवरी की शुरुआत होने के साथ ही उत्तर भारत के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शीतलहर की वापसी की कोई संभावना नहीं व्यक्त की है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अब भीषण ठंड की विदाई हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में निकली कड़ी धूप
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में आज शुक्रवार को कड़ी धूप निकली हुई है. ऐसे में दिल्लीवासियों को ठंड से राहत मिली है. आज 3 फरवरी को यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक यहां मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि कल शनिवार को मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है.
पहाड़ी राज्यों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो अभी भी पहाड़ी राज्यों के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. यहीं नहीं उत्तराखंड के 4 जिलों (चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी) के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश से लेकर कुछ स्थानों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यहां बारिश की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में मछुआरों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अगले 48 घटों तक भारी बारिश की चेतावनी, किसानों को सूखे से मिलेगी राहत
Share your comments