दिल्ली के मौसम का हाल
12 फ़रवरी 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज़ हवाएं चल सकती हैं और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की सम्भावना है.
हिमाचल के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 12 फ़रवरी से मौसम साफ़ रहने के आसार हैं. 12 से 16 फ़रवरी तक राज्य में मौसम साफ़ रहने की सम्भावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक़ पिछले साल के मुक़ाबले इस साल शिमला में कम बर्फ़बारी हुई है. किन्नौर का भी यही हाल रहा.
राजस्थान के मौसम का हाल
सूबे में फ़रवरी का महीना शुरू होते ही तेज़ धूप की वजह से ठंड बहुत कम हुई है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि, एक बार फिर से कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे कई ज़िलों में तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है. तेज़ हवाएं चलने की सम्भावना है. फ़िलहाल राजस्थान में बारिश के आसार नहीं हैं.
उत्तराखंड में बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के टिहरी, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, और पिथौरागढ़ ज़िले में बारिश होने के आसार हैं. कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी भी हो सकती है.
यहां बारिश और बर्फ़बारी!
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद में हल्की या मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो सकती है.
बात झारखंड के मौसम की बात करें तो रविवार 12 फ़रवरी को रांची, बोकारी, गुमला, हज़ारीबाग़, देवघर, जामतारा आदि जगहों पर मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है. यही हाल 13 फ़रवरी के दिन भी रहेगा.
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां धूप निकली रहेगी हालांकि ताज नगरी आगरा में आज 12 फ़रवरी से दिन के समय धूल भरी आंधी चलने की सम्भावना है. इसलिए अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो सूती कपड़े से मुंह को ढक कर और धूप के चश्में लगाकर ही बाहर जाएं.
ये भी पढ़ेंः बढ़ेगी ठंड या खिलेगी धूप, जानें आपके शहर में इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
पंजाब और आस पास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन से पश्चिमी हिमाचल तक एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ आने की सम्भावना है.
Share your comments