आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कुछ मिनटों की भारी बारिश ने सड़के जलमग्न कर दी. इस बारिश की वजह से मौसम में हल्की ठंडक देखने को मिल रही है. अभी भी कई इलाकों में बादल छाए हुए है. शाम तक दोबारा बारिश आने की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ ही हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय,उप-हिमालयन पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड आदि राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मानसून सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमर, जयपुर, ग्वालियर, बांदा, रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन गई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और इससे सटे हिस्सों के ऊपर ही दिखाई दे रहा है.पश्चिमी तटों पर बनी ट्रफ आज भी दक्षिणी तटीय गुजरात से कर्नाटक के तटीय हिस्सों तक दिखाई दे रही है. एक ट्रफ दक्षिणी गुजरात से बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तरी हिस्सों तक बनी हुई है.
आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम भारी वर्षा होने की संभावना है.पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में छत्तीसगढ़, दक्षिणी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सामान्य रहेगा और हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.इसके साथ ही दिल्ली और कर्नाटक में मॉनसून की हलचल बहुत अधिक नहीं होगी। इन हिस्सों में कुछ समय के लिए वर्षा हो सकती है. गुजरात के कई हिस्सों और बिहार में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
Share your comments