हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फ़बारी के बाद देश के कई इलाकों में ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. तो वहीं उत्तर भारत में आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. आज हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में बर्फ़बारी और भारी बारिश की आशंका है. इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम से प्रभावित होने वाले शहरों में शिमला, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर और लाहुल स्पीति आदि शामिल हैं. यहां ऊंचे इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि ये हालात 17 जनवरी तक ऐसे ही बने रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 जनवरी को पंजाब और हरियाणा में भी बारिश होने की संभावना है. धीरे-धीरे बारिश उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हो सकती है. इन दो दिनों में कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा गुजरात, दक्षिण राजस्थान और उत्तर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है मौसम का पूर्वानुमान
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह दोनों सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे भागों पर एक कमजोर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और इसके आसपास के भागों पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिली. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी हिमपात के भी आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुजरात, तटीय तमिलनाडु और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं.उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहेगा.
Share your comments