आगामी कुछ घंटों में देश के इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

जनवरी आधा समाप्त होने की कगार पर है. हर दिन बदलते मौसम ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है, ऊपर से ये कंपा देने वाली ठंड से भी कोई राहत नहीं देखने को मिल रही है. उत्तर भारत समेत कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी के साथ आस-पास के क्षेत्रों में ठंड का कहर अभी भी जारी है. इसके साथ ही कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के नज़दीकी इलाकों में भारी बर्फ़बारी हो रही है. जिस कारण आने वाले कुछ दिनों तक कोई भी राहत न मिलने के संकेत नज़र आ रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं का असर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब में सर्दी का कहर अभी भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्जना और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अगर बात करें उत्तराखंड कि तो वहां ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके चलते आने वाले 3 दिनों के लिए उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बर्फ़बारी होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले24 घंटों का पूर्वानुमान.

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंच गया है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमपात हो सकता है. इन राज्यों के दक्षिणी जिलों में बारिश और बर्फ़बारी की तीव्रता अधिक होने की संभावना जताई जा रही है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्जना और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में बारिश की संभावना है. देश के बाकी भागों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि दिन के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है. दूसरी ओर पश्चिमी हिमालयी राज्यों और पंजाब व हरियाणा में भी दिन के तापमान में 5-7 डिग्री सेल्यियस की गिरावट के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में संभावित बारिश के चलते प्रदूषण में सुधार होने के आसार हैं.
English Summary: weather update There is possibility of hailstorm in these areas of the country with rain, Orange alert issued
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments