उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में समय-समय पर बदलाव हो रहा है. देखा जाए तो मार्च के इस महीने में लोगों को सुबह के समय हल्की ठंड और दिन के समय गर्मी और रात को ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में लोगों को खांसी-जुकाम (cough and cold) जैसी कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. तो आइए आज की मौसम विभाग से जुड़ी अपडेट (Updates related to IMD) को विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
दिल्ली में आज का मौसम
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) होने से मौसम ठंडा बना हुआ है. देखा जाए तो यमुना के किनारे बसे इलाको में रात के समय लोगों ने कंबल निकाल लिए हैं और वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में दिन के समय गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं देखा जाए तो सुबह से दिल्ली में आसमान साफ है और अच्छी खिली हुई धूप निकल रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 29-30 मार्च से भारी बारिश की वापसी हो सकती है.
भारत के इन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आज छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है.
आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में गरज और बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 26-27 मार्च, 2023 के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बूंदाबांदी का दौर, देश के विभिन्न हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा और आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. IMD का यह भी कहना है कि 30 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश की बौछारें हो सकती हैं.
Share your comments