बीते कुछ दिनों से अप्रैल महीना लोगों के अब पसीने छूटाने लगा है. देशभर के अधिकतर स्थानों पर पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते कुछ दिनों से कुछ बड़े शहरों में हीटवेव (Heatwave) की स्थिति नजर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है इस भीषण गर्मी (Scorching Heat) से राहत जल्द ही देशवासियों को मिल सकती है. क्योंकि अनुमान है की मैदानी इलाकों में जल्द ही हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. तो आइए मौसम से जुड़ी आज की भविष्यवाणी को जानते हैं...
दिल्ली में गर्मी का कहर (Heat Wave in Delhi)
आज सुबह से ही दिल्ली में सूरज की तेज धूप (Bright sun) लोगों के पसीने छूटा रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पारा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों का मानना है की दिल्ली में अभी और भी अधिक गर्मी पड़ने वाली है. लेकिन वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज शाम को हल्की बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान है की दिल्ली में बारिश आज और कल दोनों दिन बनी रह सकती है. वहीं आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
अधिकतम तापमान:
मौसम विभाग के मुताबिक, कल मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आज उत्तर पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत, गुजरात और महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र के आंतरिक भाग में अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है की प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में पारा 35-40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हीट वेव चेतावनी:
उत्तर-पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों और पूर्वी-उत्तर में आज लू (Loo) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में अलग-थलग/कुछ इलाकों में लू (Loo) चलने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, सिक्किम और ओडिशा में आज गर्म हवाओं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में लू चलने की संभावना है. देखा जाए तो पिछले 6 दिनों से गंगीय पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में तेज गर्म हवाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: गर्म हवाओं का दौर शुरू, लू के कहर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद
वर्षा का पूर्वानुमान और चेतावनियां
आज उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
वहीं आज से 20 तारीख के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments