मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा 23 अप्रैल 2022 के मौसम का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी (IMD Alert) ने कहा है कि 23 से 27 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बारिश हो सकती है.
आईएमडी (IMD Alert) ने बताया कि अगले 5 दिनों तक गुजरात में भी लू चलने की संभावना है. इसके अलावा 25 अप्रैल से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी भागों के कवर होने की संभावना है. तो अब देश के बारी राज्यों के मौसम का हाल भी बता देते हैं...
आईमडी द्वारा उत्तर भारत के लिए भविष्यवाणी
छत्तीसगढ़ की बात करें, तो अगले दो दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलेगा. वहीं, अगले 24 घंटों की बात करें, तो कुछ ऐसा ही हाल विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी रह सकता है. इसके अलावा अगले पांच दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा का नाम शामिल है.
आईएमडी द्वारा दक्षिण भारत के लिए भविष्यवाणी
अगले पांच दिनों के दौरान केरल, तेलंगाना में बारिश हो सकती है, तो वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिजली गिरने की संभावना है.
कई जगह बिजली गिरने की संभावना
आईएमडी (IMD Alert) ने अनुमान लगाया है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छींटे और बिजली गिर सकती है. इसके अलावा 25 अप्रैल 2022 को पंजाब और हरियाणा के आस-पास के मैदानी इलाकों में आंधी चल सकती है.
हीटवेव की चेतावनी
आईएमडी (IMD Alert) का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 25 से 27 अप्रैल 2022 तक लू चल सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: Weather of 23 April 2022: मौसम गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को देगा बड़ी राहत, पढ़िए अपने शहर का हाल
स्काईमेट वेदर का मौसम पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान के आस-पास के इलाकों पर बना है. वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र से आंतरिक कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक फैली है. अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, छत्तीसगढ़, असम, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Share your comments