भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर अब लगभग खत्म हो ही गया है. ऐसे में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. यह भी देखने को मिल रहा है कि कुछ राज्यों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. तो आइए आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (latest weather updates) को जानते हैं...
दिल्ली के मौसम का हाल (Delhi weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही तेज खिली हुई धूप है. बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. वहीं देखा जाए तो कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड भी दर्ज किए जा रहे हैं. आज दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज आसमान साफ रहने की आशंका जताई जा रही है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
देश के बाकी राज्यों का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में देश के कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश और दक्षिण, दक्षिण पूर्व राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.
अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्म और तेज हवाएं चलने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज होगी बारिश, इन शहरों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के कुछ हिस्सों में अगले 2-5 दिनों के दौरान तापमान सामान्य बना रहेगा. 11-13 अप्रैल के दिन उत्तर पश्चिम में तेज़ सतही हवाएँ (25-35 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान केरल में तेज़ हवाएँ चलने को लेकर चेतावनी जारी की है.
Share your comments