Weather Update: भारत के विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ने से लोगों का बुरा हाल है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जल्द ही हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते देशवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार के कुछ हिस्सों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है.
वहीं, मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, दक्षिण कर्नाटक और अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 19-22 मई के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग भारी वर्षा हो सकती है. आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में बारिश के साथ बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से चल सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश हो सकती है. इस दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43-46°C के बीच रह सकता है. बिहार में अधिकांश स्थानों पर तापमान 40- 42°C के बीच बने रहने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई इलाकों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. 20 मई के दौरान कोंकण, गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
Share your comments