देशभर में बीते दो दिनों से बारिश के दौर पर ब्रेक (break in rainy season) लगी हुई है. लेकिन यह अनुमान है कि बारिश का सिलसिला बहुत जल्द फिर से कई बड़ों शहरों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि (hailstorm in hilly areas) हो सकती है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी आज की ताजा अपडेट जारी कर दी है. तो आइए आज की मौसम अपडेट जानते हैं...
दिल्ली में इस दिन हो सकती है बारिश
देखा जाए तो दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश न होने से मौसम साफ है और साथ ही तापमान में भी धीरे-धीरे अब बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं अगर आज की बात करें तो आज सुबह दिल्ली में मौसम साफ रहा तो अच्छी खिली हुई धूप के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 30-31 मार्च, 2023 से फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो सकता है. ऐसे में तापमान फिर से गिर जाएगा और लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो सकता है, जोकि बीमारी को आमंत्रित करती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी (Weather forecast and warnings issued)
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा 29-31 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
IMD के अनुसार, मध्य भारत में 29 मार्च को छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. यह भी अनुमान है कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में जैसे कि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में गरज के साथ बारिश व तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, दिल्ली में इस दिन होगी भारी बारिश
इन शहरों में होगी आज भारी बारिश
IMD के अनुसार, आज रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के विभिन्न हिस्सों में बारिश व तेज हवाएं चल सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के अलग-अलग जगहों पर आज और कल भारी वर्षा हो सकती है.
इसके अलावा यह भी अनुमान है कि आज बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश और आंधी चलने चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments