मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. देश के अलग – अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तो तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे चला गया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. अगर बात करें, फसलों कि तो पारा गिरने की वजह से आलू, मटर और चने आदि की फसलों पर ठंड का प्रभाव पड़ रहा है. आने वाले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो, दिल्ली,एनसीआर समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है. बीते कुछ घंटों के दौरान, केरल, तटीय तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में काफी ज्यादा ठंड बढ़ गई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई हिस्सों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश और बर्फभारी होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुँच गया है. जिसका अब असर उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर दिखाई भी देने लग गया है.छत्तीसगढ़ और इससे सटे भागों पर विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.अगर बात करें, अरब सागर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक एक ट्रफ रेखा भी दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई हिस्सों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश और बर्फभारी की संभावना है. उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर मध्यम से घने कोहरे की संभावना जताई जा रही है. उत्तर और उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश संभव है. अगर बात करें, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरी उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा.मध्य भारत में दिन के तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
Share your comments