1. Home
  2. मौसम

देश के 12 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, फसलों पर असर की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के 12 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में गिरावट जारी है, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में वर्षा से फसलों को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

विवेक कुमार राय
weather update
आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

देशभर के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदल चुका है और हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं अब धीरे-धीरे ठिठुरन का एहसास कराने लगी हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल उत्तरी भारत में शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा, हालांकि तापमान में गिरावट का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानों में सुबह-शाम की ठंड यह संकेत दे रही है कि सर्दियों का मौसम अब अधिक दूर नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. आइए जानते हैं कि देशभर का मौसम आज कैसा रहने वाला है-

दिल्ली-एनसीआर में साफ आसमान, तापमान में गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 12 अक्टूबर तक बारिश न होने का पूर्वानुमान जारी किया था. ऐसे में फिलहाल राजधानी में वर्षा की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण तापमान लगातार नीचे जा रहा है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस हो रही है.

पिछले कुछ दिनों से चल रही उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण हवा की नमी भी कम हुई है. इससे सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में साफ धूप देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा.

उत्तर प्रदेश में मौसम हुआ सामान्य, तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश में बीते हफ्ते हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में फिलहाल शुष्क मौसम बना हुआ है, लेकिन तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अयोध्या, आगरा, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मैनपुरी, इटावा, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, महोबा, कन्नौज, मेरठ, बदायूं, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में मौसम साफ और सामान्य रहेगा.

इन इलाकों में अब दिन के समय हल्की गर्माहट जबकि रात में हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर अब मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगा है, जिससे प्रदेश में गुलाबी ठंड का दौर शुरू हो गया है.

बिहार और झारखंड में ठंड का असर बढ़ा

बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले दिनों की तुलना में अब न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है. हालांकि, आज बिहार के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा, औरंगाबाद और पूर्णिया में मौसम साफ रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है.

इसी तरह झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी. हालांकि दिन के समय धूप खिली रहने से लोगों को राहत मिलेगी.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में तापमान में तेज गिरावट के साथ सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है.

प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी है. निचले इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड महसूस होगी.

दक्षिण भारत में होगी भारी बारिश

देश के दक्षिणी राज्यों में मौसम का मिजाज उत्तर भारत से बिल्कुल अलग है. अगले 24 घंटों के दौरान रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के तटीय हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिणी राज्यों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. वहीं, किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए पहले से तैयारी कर लें क्योंकि कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में वर्षा की संभावना

पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा गंगा-पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी वर्षा हो सकती है.

उधर, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. इन राज्यों में बारिश के साथ ठंडी हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.

English Summary: weather update heavy rain forecast in 12 states IMD issues alert possible impact on crops and farmers Published on: 10 October 2025, 11:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News