जनवरी समाप्त होने में अब बस कुछ दिन ही रह गये हैं लेकिन मौसम हर दिन नए-नए रंग दिखा रहा है. कभी कोहरे और ओलावृष्टि के रूप में, तो कभी बारिश के रूप में. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली का तापमान गिरेगा और हवा न चलने का अनुमान है. ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. तो वहीं, आज पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवाओं की गति 13 किमी प्रति घंटा तथा आर्द्रता 37 प्रतिशत रहेगी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास पहुँच गया है. इसके प्रभाव से विकसित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे राजस्थान पर दिखाई दे रहा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी भारत के पास बांग्लादेश और इससे सटे भागों पर बना हुआ है. दूसरी तेलंगाना के ऊपर हवाओं में एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में कई जगहों पर भारी बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने के भी आसार देखे जा रहे हैं. अगर बात करें, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश, मेघालय और असम में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में भी एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
Share your comments