जुलाई का महीना शुरु हो गया है और साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर भी जारी है. देखा जाए तो बारिश के चलते आम लोगों की मुश्किलें अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. कुछ स्थानों पर तो स्थिति ऐसी बन गई है कि जलभराव के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अभी बारिश का सिलसिला बना हुआ है. दिल्ली में बारिश का आलम ऐसा है कि सड़कों पर नालियों का पानी बाहर आना शुरू हो गया है, जिसके चलते दिल्ली के कुछ इलाकें झील में तब्दील हो गए हैं. अनुमान है कि आज भी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
देशभर में बारिश की स्थिति
अगले 2 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों यानी कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों सहित दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज से लेकर 05 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में हल्की/मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्या है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, जानें मौसम विभाग इन्हें कब और क्यों करता है?
वहीं अगर बिहार की बात की जाए तो आज और आने वाले कल भारी वर्षा की भी संभावना है. कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, माहे और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
Share your comments