मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. यहां पर तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 के ऊपर तक जाने का अनुमान है. हांलाकि विभाग अनुसार अगले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज को लेकर और आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति कैसी रहने वाली है, इसको लेकर अपडेट जारी कर दी है.
आज यानि सोमवार दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिल्ली वालों के लिए भी आने वाले अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने दो दिनों के बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे दिल्ली वासियों को लगातार पड़ रही गर्मी से राहत मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चरम पर रहेगा तापमान, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ बंगाल और उड़ीसा के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश की भी संभावना है.
चक्रवात मोचा का असर
चक्रवात मोचा बंगाल को लेकर मौसम विभाग ने बंगाल केपुरबा मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलें के तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सभी तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है और मछुआरों को समुंद्र में जाने की ईजाजत नहीं दी गई है. इससे पहले मोचा ने रविवार को बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों में भारी कहर मचाया है. इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है. इन तेज हवाओं के कारण काफी घरों और मकानों को नुकसान भी पहुंचा है.
Share your comments