1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिखने लगा गर्मी का असर, कई राज्यों में लू का अलर्ट, पारा 40 के पार

Heat Wave Alert: गर्मी की शुरुआत के साथ ही इसका असर भी अब दिखने लगा है. देश के कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है.

बृजेश चौहान
मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

Weather Update: मार्च का आखिरी सप्ताह खत्म होने को है और अप्रैल कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. लेकिन, अप्रैल शुरू होने से पहले ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मियों की शुरुआत में ही मध्य भारत के कई शहर भीषण गर्मी की चपेट में है. वर्तमान में, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मौसम बेहद गर्म बना हुआ है. 28 मार्च 2024 को इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इन क्षेत्रों में बढ़ते पारे के स्तर के लिए भूगोल को जिम्मेदार ठहराया गया है. जलवायु मौसम परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग भी इसका एक बड़ा कारण है.

बढ़ते तापमान के कारण मध्य प्रदेश के गुना और सागर जैसे शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. गुरुवार को गुना में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, सागर में उच्चतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों शहरों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर था, जो सामान्य से 5 डिग्री ऊपर पहुंच गया. कुछ ऐसी ही स्थिति महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में भी देखी जा रही है. जहां तापमान सामान्य से काफी अधिक बढ़ गया है. खासकर विदर्भ जिले के अकोला में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यहां इस मौसम का सबसे अधिक तापमान है.

तापमान बढ़ने से होने वाली समस्याएं

लगातार बढ़ रहे उच्च तापमान ने लोगों के दैनिक जीवन को काफी प्रभावित किया है. इतना ही नहीं, बढ़ते तापमान से पानी की कमी की चिंता बढ़ जाती है और गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ग्लोबल वार्मिंग ने मध्य भारत में तापमान में नाटकीय वृद्धि में प्रमुख भूमिका निभाई है. मध्य भारत में हमेशा से तापमान ज्यादा ही रहता है. लेकिन, इस साल का रिकॉर्ड उच्च तापमान एक खतरनाक प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: हाय ये कैसा मौसम, कहीं बारिश-बर्फबारी, तो कहीं लूं का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों को चेतावनी जारी करते हुए दिन के दौरान चिलचिलाती गर्मी के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी है. हीटस्ट्रोक और अन्य गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए दिशानिर्देश भी साझा किए गए हैं. आईएमडी ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है, जिससे मार्च के अंत तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ जैसे दूर-दराज के इलाकों में गर्मी की लहरें शुरू हो सकती हैं. इसके अलावा, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करिकाल और केरल और माहे के कुछ हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम की उम्मीद है.

English Summary: Weather Update heat wave alert in many states temperature crossed 40 degree celsius Published on: 29 March 2024, 03:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News