Weather Update:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दो दिन ऑरेंज और बाकी दो दिन घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया है. IMD (India Meteorological Department) का पूर्वानुमान बताता है कि दिल्ली में नया साल घने कोहरे के साथ ही देगा. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखा जा सकता है.
कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और इससे सटे उत्तरी ईरान के इलाकों पर बना हुआ है. यही नहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसको निचले स्तर की पूर्वी हवाओं का साथ मिलेगा. इसके असर से 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR में पड़ेगा घना कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ का असर एनसीआर के कुछ इलाकों पर भी देखा जा सकता है. फिलहाल जो मौसमी परिस्थितियां बन रही हैं, उससे दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक घने कोहरे का प्रकोप देखा जाएगा. मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगे 30 और 31 दिसंबर को भी दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को कड़ाके की सर्दीपड़ने की चेतावनी भी जारी की है. इस दौरान तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है.
IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 दिसंबर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ राहत मिलनी शुरू होगी. 30 दिसंबर को तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 30 और 31 दिसंबर को भी घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. पहली और दूसरी जनवरी को तापमान सात डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में 27 की रात से 29 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रह सकती है.
Share your comments