1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली में कोहरे से हाल बेहाल, विजिबिलिटी हुई शून्य, 12 जनवरी तक अलर्ट

आज दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की मार देखने को मिली है. कोहरे के कारण सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य हो गई. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

लोकेश निरवाल
शीतलहर व कोल्ड डे का भंयकर प्रकोप
शीतलहर व कोल्ड डे का भंयकर प्रकोप

देशभर में ठंडी हवाओं के चलते कई लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने कई तरह की दिक्कतों को खड़ा कर दिया है. ऐसे में आम लोगों का जीना दिन पर दिन मुश्किल बनता जा रहा है. तो आइए आज के मौसम अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इस हफ्ते ही शुरुआत का पहला दिन यानी सोमवार का दिन कैसा रहने वाला है.

देश के कई राज्यों में शीतलहर व कोल्ड डे का भयंकर प्रकोप

बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ठंड का सितम अपने प्रचंड रूप पर है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. देखा जाए तो कड़ाके की ठंड ने न सिर्फ लोगों को ही परेशान नहीं किया है बल्कि इससे देशभर के कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुए हैं. मौसम की खराब स्थिति होने के कारण ट्रेनें व फ्लाइट की उड़ानों को रद्द किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कड़ाके की ठंड के चलते कई इलाकों में सर्दी से मौत होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. बढ़ती सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह जारी की है.

दिल्ली में कोहरे का सितम

दिल्ली में प्रचंड ठंड के बाद अब कोहरे ने दस्तक दे दी है, जिस कारण से राजधानी दिल्ली, नोएडा में विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है. इसका असर यातायात में देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 12 जनवरी तक मौसम की स्थिति यूं ही बनी रहेगी. घने कोहरे के चलते राजधानी में स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं और मौसम विभाग ने  ठंड का अलर्ट जारी किया है.

सुबह 8 बजे अक्षरधाम में मौसम की स्थिति
सुबह 8 बजे अक्षरधाम में मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, बिहार. पंजाब और अन्य कई राज्यों में अभी कुछ दिनों तक शीतलहर और कोल्ड डे का भयंकर प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन मौसम विभाग का यह भी कहना है कि सोमवार यानी आज से देश के कई इलाकों में कंपकंपाती ठंड में थोड़ी-बहुत राहत देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: घूमने जाने से पहले जान लें मौसम की भीषण स्थिति, ठंड की मार झेल रहा पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

दिल्ली में टूट रहे सर्दी के रिकॉर्ड

देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में सर्दी शिमला से कम नहीं पड़ रही है. दिल्ली में सुबह और शाम के समय न्यूनतम तापमान लगातार कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी कम है. दिल्ली-NCR में सुबह और शाम के वक्त शीतलहर के साथ घना कोहरा भी छा रहा है. ऐसे में दिल्ली का आज का न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और वहीं अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 

English Summary: Weather update: Delhi breaks winter records, severe cold wave and cold day in these cities Published on: 08 January 2023, 05:48 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News