1. Home
  2. मौसम

Huge weather update: शीतलहर और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, इन जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान

पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे के कहर में लिपटा हुआ है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा हैं. तो वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है

अनामिका प्रीतम
शीतलहर और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत
शीतलहर और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत

देश के ज्यादातर इलाकों के लोग भीषण ठंड की मार झेल रहे है. जहां उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लंबे समय तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है, तो वहीं ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी से हाड़कंपा देने वाली सर्दी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर भारत के दक्षिण हिस्सों के कई इलाकों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-

जानें, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर नजर आ रही है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शुन्य हो गई है. घने कोहरे के कारण दर्जनों उड़ानें और ट्रेनें विलंबित हो रही हैं, जिससे हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी मच गई है. जबकि राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने स्कूलों से शीतकालीन अवकाश बढ़ाने और कक्षाएं रद्द करने को कहा है. आलम ये रहा कि सोमवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है. यहां ठंड को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटे में पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही यहां शीतलहर भी चलेगी. जबकि अगले दो दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. 

भारत प्रशासित कश्मीर में तापमान -6C तक गिर गया है जिससे यहां भीषण शीतलहर चल रही है.

वहीं अगर पहाड़ी राज्यों की मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हिमपात के साथ ही कुछ इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिलेगी, इससे शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही 12 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली और ओला गिरने की संभावना है. यहां के कई इलाकों में घना कोहरा भी नजर आयेगा. 

ये भी पढ़ेंः भारत में आई कड़ाके की ठंड, जारी हुई कोहरा और शीतलहर की चेतावनी

इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार हैं.

English Summary: Heavy weather update: Cold wave and fog engulf the entire north India, the Meteorological Department has issued an alert, rain forecast in these places Published on: 09 January 2023, 06:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News