भारत में बीते कुछ दिनों से मौसम आए-दिन बदल रहा है, जहां कल सुबह तक लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था. वहीं आज सुबह फिर से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल शाम व रात को देशभर के कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने से मौसम में यह परिवर्तन देखा गया है.
ऐसे में कई राज्यों में एक बार फिर से पारा नीचे गिर गया है. मौसम के बदलाव को देखते हुए IMD ने आज की मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी (Weather Forecast) जारी कर दी है.
दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ ठंडा
कुछ दिनों से दिल्लीवासियों को गर्मी के प्रचंड कहर से राहत की सांस मिली है. बता दें कि बीते कल की शाम से ही दिल्ली में हल्की बारिश का दौर जारी है. आज सुबह के समय भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज फिर से बारिश होने की संभावना है. साथ ही आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. IMD का कहना है कि दिल्ली में बारिश की गतिविधियां अगले दो दिनों तक जारी रह सकती हैं.
मौसम संबंधी भविष्यवाणी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. यह भी बताया जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. IMD के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान भारत में लू की कोई स्थिति नहीं है. यानी की अभी देशवासियों को लू (Loo), गर्म हवाओं की मार से डरने की आवश्यकता नहीं है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, आज नम हवा और उच्च तापमान के कारण केरल में गर्मी और बेचैनी का मौसम रहने की संभावना भी जताई जा रही है.
बारिश की चेतावनियां
उत्तर पश्चिमी भारत में आज गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में तेज सतही हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने के आसार हैं. वहीं यह भी अनुमान है कि दक्षिण हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 23 और 24 अप्रैल को ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर और 24 और 25 अप्रैल को बिहार के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे, तमिलनाडु और केरल के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments