
Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम होते-होते तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में मौसम का यह बदला मिजाज लोगों के लिए राहत भी लाया और मुसीबत भी. जहां एक ओर बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया और जन-धन की हानि भी हुई. कई जगह पेड़ और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आईं. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है, जहां अलग-अलग घटनाओं में करीब 12 लोगों की जाने की खबर भी सामने आई है.
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आइए में आइए आने वाले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति कैसी रहने वाली है. इसके बारे में जानते है...
दिल्ली में तूफान जैसा नजारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी और झमाझम बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, बिजली के तार टूट गए और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. अनुमान हैा कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश और आंधी चलने की संभावना बनी रह सकती है.
अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 22 से 27 मई तक देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में, खासकर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 23 और 24 मई को लक्षद्वीप में भी तेज़ वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएँ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
वहीं, 22 से 25 मई के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात राज्य में भी इसी दौरान बिखरी हुई से लेकर व्यापक वर्षा हो सकती है. 22 और 23 मई को कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इन दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी देखने को मिल सकती है.
अगले 7 दिनों तक इन शहरों में चलेगी तेज हवाएं और भारी बारिश
अगले सात दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. असम, मेघालय में 22 से 27 मई तक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 से 25 मई तक और अरुणाचल प्रदेश में 23 से 25 मई तक भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड में 22 से 25 मई तक तेज़ हवाएँ और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. 23 मई को बिहार में भी तेज़ वर्षा हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 से 27 मई के दौरान बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मौसम का हाल
IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में आज से लेकर 27 मई तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख क्षेत्र में गरज और तेज़ हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है. 23 और 24 मई को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है, वहीं 22 और 23 मई को पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
लू की चेतावनी/ Heat Wave Warning
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में भी 22-23 मई को गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं 23 मई को ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा और दक्षिणी हरियाणा में रात का तापमान अधिक रहने की संभावना है.
Share your comments