मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 3 दिन तेज हवा के साथ ही बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक चले जाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की तरफ से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. यह मंगलवार रात से या फिर बुधवार से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगा. खबरों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. साथ ही दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार को हवा की गति बढ़कर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. तो वही शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र तटीय कर्नाटक के ऊपर बना हुआ है. एक ट्रफ इन दोनों सिस्टमों को आपस में जोड़ रही है.
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. मध्य प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भागों, विदर्भ, मराठवाडा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. इन भागों में ओले गिरने की भी खबरें हैं. इसके अलावा तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में कहीं-कहीं वर्षा रिकॉर्ड की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी असम और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर वर्षा हुई है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और लक्षद्वीप में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने के आसार हैं.
Share your comments