Weather Update: ठंड से कुछ राहत मिली तो बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठंडी हवाएं फिर से लोगों की कंपकंपी छुड़ाने लगी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सब-हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में नया विक्षोभ पैदा हो रहा है. इसके चलते बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के वेदर बुलेटिन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में बदरा बरसने वाले हैं. 8 फरवरी तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. बारिश होने से ठंड का असर बढ़ सकता है और लोगों को आवाजाही में भी पेरशानी उठानी पड़ सकती है.
कई राज्यों में बारिश के आसार
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहां लोगों को तूफान का सामना भी करना पड़ सकता है. विभाग की ओर से लोगों को तेज हवा के झोकों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो 11 फरवरी तक अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी के दौरान उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. यहां अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसे लेकर लोगों को पहले से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप
ठंड और बारिश के बीच कोहरे का प्रकोप जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कोहरे का प्रकोप अधिक होगा. शुक्रवार तक असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों भी घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, सुबह के वक्त कोहरे के चलते लोगों को यातायात में मुश्किलें पेश आ सकती हैं. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में रविवार को एक ही दिन में 22 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी, जो 10 साल में सबसे अधिक है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और तेज हवा चलने की भी संभावना है. साथ ही ये भी कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अगले कुछ दिनों के दौरान में मौसम में बदलाव का दौर जारी रहने की संभावना है.
Share your comments