Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने ठंड के बीच कई राज्यों बारिश होने के आसार जताए हैं. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिन में हल्की बारिश होगी. यूपी और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में खराब मौसम के चलते यातायात सेवाओं पर असर पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही पूरे उत्तर भारत को ठंड से राहत मिल सकती है.
देश की मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. वहीं, विदर्भ और इससे सटे मराठवाड़ा पर प्रति चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इसका मुख्य कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा देश का मौसम
मौसम पूर्वानुमान एंजेसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है. वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति और उसके बाद अगले 2 दिनों तक शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
इसके अलावा, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Share your comments