Weather Update: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उत्तर भारत सहित मध्य भारत के कई राज्यों में दो से तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश (Heavy Rainfall) का कहर जारी रहने वाला है. बारिश को लेकर IMD ने 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में ठंड का सितम जारी रहेगा. अगले दो से तीन दिन तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं.
इसके साथ ही कोल्ड वेव चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है. हालांकि 14 जनवरी के बाद ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
पहाड़ों में बर्फबारी के आसार
वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार तक पूरे उत्तर भारत और आसपास के क्षेत्र में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त कर रहा है. 9 जनवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आगामी पूरे सप्ताह तक कोल्ड डे से सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा हल्की बारिश और भारी बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है. पूर्वोत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से नीचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी गुजरात तक एक रेखा निर्मित हुई है. जिसके परिणाम स्वरुप आज महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आज गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, रायलसीमा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आंतरिक कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना जताई है. जबकि, उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों, मध्य भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
Share your comments