1. Home
  2. मौसम

Weather Update: यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

6 अक्टूबर 2025 को दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में भी भारी वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी-उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.

KJ Staff
weather update
मौसम समाचार

देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मानसूनी बादलों ने एक बार फिर दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा समेत उत्तरी भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि आज राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. इस बारिश से दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली और NCR क्षेत्र में आज (6 अक्टूबर) आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा में नमी बढ़ गई है, जिससे बारिश की स्थिति बन रही है. बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ेगी और हवा में नमी के कारण हल्की ठंड का एहसास भी हो सकता है. अधिकतम तापमान जहां 28 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के चलते ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग ने आज (6 अक्टूबर) को येलो अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों- जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में भारी बारिश की संभावना है.

इन इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और खुले में रखे अनाज को ढक दें, ताकि नुकसान से बचा जा सके.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में आज (6 अक्टूबर) मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विशेष रूप से मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों से दूर रहें और मौसम के प्रति सतर्क रहें. भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में आज (6 अक्टूबर) को पांच से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर अवरोध की स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट आएगी.

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर

हरियाणा में भी आज पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं सिरसा, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और नूंह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. किसानों और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में भी बरसेंगे बादल

राजस्थान के कई जिलों में भी आज भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, अजमेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

English Summary: weather update 6 October 2025 delhi ncr up bihar rain alert yellow warning Published on: 06 October 2025, 10:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News