पूर्वी मध्य अरब सागर से चलने वाला चक्रवात 'बिपरजोय' अब खतरनाक तूफान में तब्दील हो गया है. यह चक्रवात 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. 11 जून की सुबह 05:30 तक यह मुंबई से लगभग 580 किलोमीटर, पोरबंदर से 480 किलोमीटर और द्वारिका से लगभग 530 किलोमीटर की दूरी पर था. स्काइमेट द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों के मुताबिक, आज पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
यहां ऐसा रहा मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में लोगों ने हल्की से भारी बारिश का अनुभव किया. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी रविवार को जमकर वर्षा हुई. राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी देखी गई. इसके अलावा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर लू चली.
अगले 24 घंटे का हाल
अब अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा हो सकती है. कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. यहां के तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी. बारिश की गतिविधियां गुजरात के दक्षिणी तट पर शुरू होने की उम्मीद है और धीरे-धीरे तेज हो सकती हैं. वहीं, चक्रवाती तूफान को देखते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.
Share your comments